Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

सुलतानपुरः सुलतानपुर में एक अदालत ने धम्मौर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर सरकंडे डीह में ढाई वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोपी को दोषी ठहराते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सरकारी वकील संदीप सिंह ने बताया कि न्यायाधीश एकता वर्मा ने फिरोज अहमद को दोषी करार देते हुए उसे बृहस्पतिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सिंह ने बताया कि फिरोज अहमद की साली की शादी सादिक अली नाम के व्यक्ति से तय हुई थी, लेकिन अहमद इस शादी के खिलाफ था और उसने आठ अप्रैल 2021 की शाम अली को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। अदालत ने अहमद को हत्या का दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 35,000 रूपये का अर्थदंड भी लगाया।

Exit mobile version