Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lok Sabha Elections 2024 : यह चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमिली फर्स्ट के बीच है : CM Yogi

CM Yogi

CM Yogi

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद के रतनुआं मैदान में भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राजद को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि यह चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमिली फर्स्ट का है। लालू यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिहार के अंदर तो उनके ही परिवार को सीटें कम पड़ रही थी। लालू यादव अपने परिवार तक ही सिमट कर रह गए हैं। परिवार से आगे सोचा ही नहीं। इनका विकास केवल और केवल परिवार तक सीमित है। विकास भी होना है तो पहले परिवार का होगा। चुनाव में सीट भी मिलनी है तो सिर्फ परिवार को मिलनी है।

सीएम योगी ने कहा कि लालू यादव जैसे परिवार की राजनीति करने वाले यूपी में भी हैं, जिसे मैंने ठंडा कर दिया है। पहले वे भगवान राम को नहीं मान रहे थे और जब हमने अयोध्या में मंदिर बनवाया तो कहने लगे कि राम सबके हैं। यूपी की जनता तो पहले ही वैसे परिवारों को जवाब दे चुकी है और अब बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना है और इसी के लिए मैं यहां आया हूं।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अयोध्या में राम मंदिर कभी नहीं बनाते। अयोध्या में हमने राम मंदिर बनाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में अपराधियों का भी राम नाम सत्य कराया।

Exit mobile version