विज्ञापन

लोकसभा चुनाव फैमिली फर्स्ट और नेशन फर्स्ट की बात करने वालों के बीच : CM Yogi

मुख्यमंत्री ने मथुरा में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला किया और कहा, कि एक पक्ष (विपक्ष) के लिए परिवार पहले है तो मोदी जी के नेतृत्व में जो पक्ष है उसके लिए राष्ट्र पहले है।

मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव को फैमिली फर्स्ट की बात करने वाले विपक्ष और नेशन फर्स्ट की बात करने वाले सत्तापक्ष के बीच का मुकाबला करार देते हुए बुधवार को दावा किया कि विपक्ष भ्रष्टाचार का पक्षधर है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में कत्तई बर्दाश्त नहीं के पक्षधर हैं। मुख्यमंत्री ने मथुरा में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला किया और कहा, कि एक पक्ष (विपक्ष) के लिए परिवार पहले है तो मोदी जी के नेतृत्व में जो पक्ष है उसके लिए राष्ट्र पहले है।

परिवार पहले मानने वाला पक्ष अपने कृत्य से माफिया राज को प्रश्रय देता है जबकि मोदी जी का पक्ष कानून के राज को प्रभावी ढंग से लागू करने का काम करता है। उन्होंने कहा, कि माफिया राज को प्रश्रय देने वाला एक पक्ष भ्रष्टाचार का पक्षधर है और मोदी जी का पक्ष कत्तई बर्दाश्त नहीं का है। एक पक्ष तुष्टीकरण के नाम पर व्यक्ति, जाति, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटना चाहता है, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व वाला पक्ष सबका साथ, सबका विकास के माध्यम से गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर एक तबके को देने का पक्षधर है।

उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी। मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य है।

Latest News