Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, लोग परेशान

काशीः सावन महिने में कांवरियों के लिए एक तरफ का हाईवे आरक्षित होने के वजह से नेशनल हाईवे के दूसरी लेन पर जाम लगा रहता है। नेशनल हाइवे की एक ही रोड पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन होने से ज्यादातर ट्रक ड्राइवरो द्वारा बेतरीके ढंग से वाहनों को खड़ा करने तथा ओवर टेक करने से काफी जाम लग जाता है। आज शुक्रवार की सुबह मोहनसराय से रखौना राजातालाब स्थित रिंग रोड तक राजातालाब से मोहनसराय जाने वाली हाईवे जाम लगा रहा। इस दौरान ट्रको की लंबी कतारें देखने को मिली। जाम के कारण राजातालाब से मोहनसराय तक आवागमन के लिए ड्यूटी पर जाने वाले राहगीरों तथा स्कूली बच्चों के साथ-साथ राजातालाब सब्जी मंडी में जाने के लिए किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version