Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया दोस्ती, युवक ने महिला के मांग में भरा जबरन सिंदूर

रांचीः फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महिलाओं-युवतियों को जाल में फंसाने, उन्हें ब्लैकमेल करने और यौन शोषण करने वाले युवक मोहम्मद सद्दाम को गिरिडीह जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र का वादीडीह निवासी इस युवक ने एक महिला को मिलने के बहाने होटल में बुलाया और जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। उसने महिला के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसका यौन शोषण भी किया। आपत्तिजनक तस्वीरें उतारीं, वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया। गिरिडीह के साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि पीड़िता ने बीते 9 सितंबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस ने रविवार को उसे पारसनाथ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। वह महिला को जबरन अपने साथ कोलकाता ले जाने की कोशिश कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक फेसबुक पर साहिल नाम से प्रोफाइल बनाने वाले सद्दाम ने दोस्ती की। खुद को हिंदू बताया। उसने अपना परिचय इंजीनियर के रूप में दिया और कहा कि वह महाराष्ट्र में जॉब करता है। इसके बाद उसने महिला के फेसबुक प्रोफाइल से कुछ तस्वीरें उठाकर उन्हें एडिट करते हुए फर्जी वीडियो तैयार कर लिया और उसे भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने धमकी देकर महिला को मिलने होटल बुलाया। जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया और कहा कि उसे हमेशा पत्नी की तरह रहना होगा। सद्दाम ने कहा कि उसे उसके साथ कोलकाता चलना होगा।

जब महिला ने विरोध किया तब सद्दाम ने पूरे परिवार को जान से मारने और बहन का बलात्कार करने की धमकी दी। आखिरकार महिला ने अपने पति को पूरी जानकारी दी तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महिला के फोन का इस्तेमाल किया। कोलकाता जाने की बात पर रजामंदी जाहिर करते हुए उसे पारसनाथ स्टेशन बुलाया गया। यहां पुलिस सादे लिबास में तैनात थी। स्टेशन पहुंचने के बाद उसने जैसे ही महिला को ले जाने की कोशिश की, उसे दबोच लिया गया। इस बीच पुलिस जांच में पता चला है कि उसने तीन अन्य महिलाओं और एक लड़की को इसी तरह जाल में फंसा रखा था और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था।

Exit mobile version