Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तीर्थराज प्रयाग के कायाकल्प से विकास की नई इबारत लिख रहा महाकुंभ

लखनऊ। तीर्थराज प्रयाग अब अपने नाम के अनुरूप चमक रहा है। महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने इसका ऐसा कायाकल्प कर दिया है कि प्रयागवासियों की ठाठ देखते ही बन रही है। मुख्यमंत्री योगी स्वयं विभिन्न मंचों से प्रयागराज के निखरने और संवरने की चर्चा कर रहे हैं। दशकों से इस भूमि से जुड़े लोगों का भी यह मानना है कि इलाहाबाद से प्रयागराज का बदलाव न केवल भव्य रहा, बल्कि ऐतिहासिक भी है।

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज में इंफ्रास्ट्रर, कनेक्टिविटी, सुंदरीकरण और आध्यात्मिक स्थलों का जबरदस्त विकास हुआ है। महाकुंभ 2025 के पहले प्रयागराज को एक आधुनिक धार्मकि और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। नए पुलों, ओवरब्रिज, सड़क चौड़ीकरण, रेलवे स्टेशनों के विस्तार, इलेक्ट्रिक बसों, पर्यावरणीय सुधार और धार्मकि स्थलों के कायाकल्प ने इसे एक विश्व स्तरीय तीर्थस्थल बना दिया है।

Exit mobile version