Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भस्म आरती में शामिल हुए UP के डिप्टी CM, कहा- सभी लोगों का कल्याण करें भगवान

Mahakaleshwar Temple Bhasma Aarti : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने भस्म आरती में शिरकत की। इस अवसर पर पुजारी महेश ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई। दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से गौरव शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की। इसके बाद उन्होंने चांदी द्वार पर माथा टेका और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘भगवान महाकाल के दरबार में आने का मौका मिलना ही जीवन में सौभाग्य की बात होती है। भगवान महाकाल के दरबार में आकर और भस्म आरती में शामिल होकर मुझे प्रसन्नता मिली है। यहां आकर ऐसा लगा कि सभी लोग भगवान की आस्था में लीन हैं और उन्हें महाकाल से आशीर्वाद मिल रहा है। मुझे भी यहां आकर काफी अच्छा लगा है। मैं उनसे यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान सभी लोगों का कल्याण करें।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी यही कामना है कि देश और दुनिया में सुख-समृद्धि बनी रहे और बाबा मुझे बार-बार अपने धाम बुलाते रहें, यही मेरी मंगलकामना है।‘ इस अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भगवान महाकाल की तस्वीर सौंपी गई और उन्हें पटका देकर सम्मानित किया गया।‘

Exit mobile version