मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जनकारी के अनुसार यहां एक इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट (EMU) ट्रेन पटरी से उतर कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल के कोई हानि नहीं हुई है। ट्रेन के इंजन से प्लेटफार्म का एक हिस्सा और बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी और हादसे से पहले ही सभी यात्री ट्रेन से उतर गये थे। जिससे किसी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा। फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।