Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वाराणसी में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

जौनपुरः वाराणसी में एक सितंबर से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के चलने के कारण वाराणसी से सिटी स्टेशन होते हुए एवं जौनपुर जंक्शन के रास्ते आगे के स्टेशनों पर अप-डाउन कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर गंतव्य के लिए चलाया जाएगा। इसके साथ ही इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेने निरस्त भी रहेगी। जौनपुर जंक्शन के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी ने रविवार को कहा कि 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वाराणसी और बहराइच के मध्य चलने वाली अप डाउन इंटरसिटी ट्रेन नंबर 14213,14214 को विभाग द्वारा लोहता से वाया जंघई मडियाहू के रास्ते बहराइच तक के लिए चलाया जाएगा।

इसी प्रकार बहराइच से इसी मार्ग से ट्रेन लोहता स्टेशन पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से दिल्ली के मध्य चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन औड़हिार के रास्ते जौनपुर जंक्शन होते हुए अप डाउन में आएगी और जाएगी, वाराणसी से जोधपुर के मध्य चलने वाली अप डाउन मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14863, 14864, 14854, 14853 आगामी 10 सितंबर से 14 अक्टूबर तक ट्रेन लखनऊ स्टेशन तक आएगी और यहीं से जोधपुर के लिए जाएगी। छपरा से सूरत के मध्य चलने वाली अप डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19045, 19046 मडियाहू स्टेशन के रास्ते इलाहाबाद होते हुए 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आएगी और जाएगी।

वाराणसी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली अप डाउन एक्सप्रेस साबरमती ट्रेन नंबर 19162, 19167 आगामी 11 सितंबर से 14 अक्टूबर तक के लिए शाहगंज के रास्ते मऊ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली अप डाउन ट्रेन नंबर 13010 व 13009 दून एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अयोध्या स्टेशन से गोरखपुर छपरा बरौनी आसनसोल होते हुए हावड़ा पहुंचेगी और इसी तरह देहरादून जाएगी। इंदौर से पटना के बीच आने और जाने वाली ट्रेन नंबर 19321, 19322, और पटना से कोटा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 13238, 13237, कानपुर इलाहाबाद मुगलसराय होते हुए अप डाउन में गंतव्य को पहुंचेगी।

Exit mobile version