विज्ञापन

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां

गाजियाबादः गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी के औद्योगिक क्षेत्र में बनी एक रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। फैक्ट्री चारों तरफ से बंद थी। जेसीबी बुलाकर फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा गया.

गाजियाबादः गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी के औद्योगिक क्षेत्र में बनी एक रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। फैक्ट्री चारों तरफ से बंद थी। जेसीबी बुलाकर फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा गया है और उसके बाद आग बुझाने का काम किया जा रहा है।

इस फैक्ट्री के एक कंपाउंड में टेप बनाने का भी काम होता है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। गनीमत यह है कि अभी तक इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सीएफओ गाजियाबाद राहुल पॉल ने बताया है कि ट्रॉनिका सिटी के औद्योगिक इलाके में अग्रवाल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी है। यह रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री है और इसमें एक हिस्से में टेप बनाने का भी काम होता है।

उन्होंने बताया कि ट्रॉनिका सिटी फायर स्टेशन में सुबह 9:40 पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशन से करीब पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Latest News