Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई वोटों की डकैती, चुने गए जनप्रतिनिधि सरकारी विधायक : अवधेश प्रसाद

Milkipur by-election Result : अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने एक सुनियोजित डकैती करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘मिल्कीपुर उपचुनाव में भारत के इतिहास की सबसे बड़ी वोटों की डकैती हुई है। जब कोई डाकू हमला करता है, तो वह कुछ घरों को लूटता है। लेकिन यह बाहरी लोगों द्वारा नहीं, बल्कि सरकारी अधिकारियों द्वारा की गई एक बड़े पैमाने पर लूट थी। वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यहां तक कि डिप्टी एसपी, एसडीएम और एडिशनल एसपी सभी इस लूट में शामिल थे।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘सरकारी अधिकारी योगी सरकार की ओर से दिए गए टास्क को पूरा कर रहे थे। उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी लाचार नजर आ रहे थे और वो सरकार से डरे हुए थे। अगर वहां निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा की जमानत जब्त हो जाती। वहां के चुने गए विधायक को जनता सरकारी विधायक कह रही है। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने मिलकर जनप्रतिनिधि बनाया है।‘

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए कितना बजट दिया, उत्तर प्रदेश सरकार को बताना चाहिए। जो लोग बजट नहीं दे रहे हैं, जो व्यवस्था नहीं कर पाए हैं, उन्हें पूरा देश देख रहा है। इन लोगों की नाकामी के कारण तमाम सनातनियों की जान चली गई।

Exit mobile version