Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्तर प्रदेश के अमेठी में 8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम, अब इन महापुरुषों के नाम से जाने जायेंगे

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिला अंतर्गत आठ रेलवे स्टेशनों का नाम परिवर्तन किया गया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने संबंधित स्टेशनों के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव दिया था ,इसमें उन्होंने अमेठी के एयरपोर्ट का नाम बदले भी मांग की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मांग के कारण अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के नये नाम रखे गये. जिस पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और सर्वे ऑफ इंडिया ने इस पर अनापत्ति जतायी है।

अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के इन नाम बदले-

1. कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम बदलकर जायस सिटी रखा गया.

2. जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम रखा गया.

3. बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस रखा गया.

4. मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम रखा गया.

5. निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी रखा गया.

6. अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया.

7. वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया.

8. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम हुआ कर दिया गया.

Exit mobile version