Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब Uttar Pradesh में शुरू होंगे 6 और वायरल लोड टेस्टिंग सेंटर : Brajesh Pathak

लखनऊः उत्तर प्रदेश 6 नए वायरस टेस्टिंग केंद्र शुरू करेगा, जो हेपेटाइटिस बी और सी रोगियों के परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी है। ब्रजेश पाठक ने कहा है, ‘‘इनमें परीक्षण मुफ्त होगा।’’ राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम 2017 में शुरू किया गया था और कुल 81 उपचार केंद्रों के साथ राज्य में 6 मॉडल उपचार केंद्र चल रहे हैं। इसके अलावा 5 प्रयोगशालाएं राज्य सरकार की ओर से और 7 अन्य वायरल लोड प्रयोगशालाएं हैं।

अब जांच और इलाज की सुविधा को बेहतर करने के लिए 6 और वायरल लोड सेंटर जल्द ही शुरू किए जाने हैं। एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ अभिषेक शुक्ला ने कहा, ‘‘हेपेटाइटिस का वायरल लोड रक्तप्रवाह में मौजूद वायरस की मात्र को संदर्भित करता है। यह रक्त परीक्षण लंबे समय से संक्रमित रक्त में हेपेटाइटिस वायरस या वायरल लोड की मात्र को देखता है। इसके साथ ही यह वायरल लोड उपचार की रेखा और दवा की खुराक को भी तय करने में मदद करता है।’’

पाठक ने आगे कहा कि, ‘‘लिवर की बीमारियां बढ़ रही हैं और सावधानी बरतकर हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हम संक्रमण से सुरक्षित रहें। राज्य मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

Exit mobile version