Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब इस मंदिर में नहीं कर सकेंगे मां के चरण स्पर्श, जानिए पूरा मामला

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले में गर्भगृह में विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के दौरान चरण स्पर्श पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध वीआईपी पर भी लागू रहेगा। विश्व प्रसिद्ध नवरात्र मेला 15अक्टूबर से शुरु हो रहा है और जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रतिदिन बैठक कर तैयारियों की रुपरेखा तय कर रहा है। नवरात्र मेला में मां ¨वध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं अधिकारियों के साथ विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया।साथ ही साथ दैनिक कार्यों में लोगों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। यह स्थानीय स्थानीय पुरोहित पंडो पर लागू होगा। प्रशासन ने पंडों से सहयोग करने को कहा।अपर पुलिस अधीक्षक श्री कांत प्रजापति ने बताया कि मेले के संचालन में प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

मंदिर परिसर में नाई, पालीवाल पंडा एवं सफाई कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। उन्हें निर्धारित ड्रेस में रहने की हिदायत दी गई है। मंदिर में यजमानों को लेकर जाने वाले पंडा पुरोहित को भी निश्चित परिधान में रहना होगा। कॉरिडोर निर्माण के चलते हवन कुंड एवं दिया रखने के स्थान में आये व्यवधान को नवरात्र तक सुव्यवस्थित कराने का प्रयास किया जा रहा है। मेलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि हवन कुंड को तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के लिए गाइड लाईन का पालन करना होगा।

Exit mobile version