Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जाैनपुर में होलिका दहन की रात 2 पक्षों में मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत

Holika Dahan in Jaunpur

Holika Dahan in Jaunpur

जाैनपुर : उत्तर प्रदेश के जाैनपुर के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित गांव रेहटी बनपुरवा में होलिका दहन की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 मार्च देर रात की है, जब दोनों पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था।

घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 14 मार्च की शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में देर रात सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसपी सिटी अरविंद शर्मा ने बताया, ‘जलालपुर में 13 तारीख की रात को दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था, जिसमें सुभाष यादव को गंभीर चोट आई थी और उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। इस मामले में मृतक के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।’

यह घटना क्षेत्र में तनाव का कारण बन गई है और पुलिस स्थानीय स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि होली के दिन कुछ जगहों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं। झारखंड के गिरीडीह में होली जुलूस को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ। वहीं, महाराष्ट्र के बुलढाणा में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना सामने आई।

Exit mobile version