Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लगने से एक महिला की मौत, चार अन्य झुलसे

मैनपुरीः जिला कोतवाली क्षेत्र के रमईहार में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण लगी आग से एक महिला की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव रमईहार में हुई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने कहा कि अजरुन घर में एलपीजी गैस सिलेंडर के रिसाव की समस्या को ठीक करने का प्रयास कर रहा था। उसके चूल्हा जलाते ही आग लग गई, जिसके कारण पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि आग से अजरुन, उसकी बहन कुंती (18), भाई विक्रम (15) नितिन (11) और मां माया देवी (53) झुलस गये।

अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए घटनास्थल पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां कुंती ने दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि क्षेत्र अधिकारी (नगर) संतोष कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें सैफई में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इनमें से एक महिला कुंती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि जिस घर में आग लगी थी उसके दो कमरे बुरी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Exit mobile version