Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गौतमबुद्ध नगर में शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के चार ब्लॉक में शिक्षा के अधिकार (आरटीआई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन आज यानी शनिवार से शुरू हो गए हैं। निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। जनपद में निजी स्कूलों में 16,516 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। यह प्रक्रिया नौ जुलाई तक चलेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से 1,112 स्कूलों को चिह्न्ति किया गया है। इसके बाद सीटों की संख्या बढ़ी है। वार्ड या ग्राम पंचायत के क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा और आवेदन ऑनलाइन होंगे।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में 20 जनवरी से 18 फरवरी तक आवेदन किए जाएंगे। 19 से 25 फरवरी तक आवेदनों की जांच की जाएगी। 26 फरवरी से छह मार्च के बीच दाखिले के लिए लॉटरी की तारीख तय होगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में एक मार्च से 30 मार्च तक आवेदन होंगे। एक अप्रैल से सात अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच होगी और आठ अप्रैल से 17 अप्रैल तक लॉटरी की तिथि होगी।

पंवार ने बताया कि तीसरा चरण 16 अप्रैल से शुरू होगा और आठ मई तक आवेदन होंगे। नौ मई से 15 मई तक आवेदन की जांच और 16 मई से 23 मई के बीच लॉटरी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि चौथे चरण में एक जून से 20 जून तक आवेदन और 21 जून से 27 जून तक आवेदनों की जांच और 28 जून से सात जुलाई तक लॉटरी की तारीख तय होगी। उन्होंने बताया कि आरटीआई के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि विभाग की वेबसाइट पर जाकर इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version