लखनऊ। मुख्तार अंसारी का शुक्रवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। माफिया से नेता बने अंसारी की बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाएगी। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील कौशल ने शुक्रवार सुबह को फोन पर बताया कि आज यानी शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के दल द्वारा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंसारी के परिजन आ चुके हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद अंसारी का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी समेत उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार तड़के बांदा पहुंचे। उमर ने बांदा में पत्रकारों से कहा, हम लोग पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए गाजीपुर ले जाएंगे। एक अधिकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने शव को बांदा से लगभग 380 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाजीपुर तक सड़क मार्ग से पहुंचाने के लिए पहले ही रूट प्लान तैयार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञ लागू कर दी गई है। राज्य के बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
इस बीच, मुख्तार अंसारी की मौत के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञ लागू कर दी है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में धारा-144 लागू कर दी गई है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। इसके अलावा बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जिलों में फोर्स की विशेष तैनाती की गई है।