Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP के hospital से मरीज हुआ गायब, Deputy CM Brajesh Pathak ने दिए जांच के आदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से एक मरीज के लापता होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पाठक ने मामले की जांच के आदेश जारी कर कॉलेज के प्राचार्य से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। पाठक ने एक चेतावनी भी जारी की और कहा कि सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके रोगी के गायब होने जैसे मामलों की जांच की जानी चाहिए और उन्हें चालू हालत में होना चाहिए। इसके साथ ही नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बयान जल्द लिए जाएं।

ज्ञात हो कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज दो सप्ताह पहले लापता हो गया था। मरीज की तलाश में परिजन रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल के अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिल रही है। नारायण बाग स्थित एक स्कूल में कक्षा चार के कर्मचारी परमलाल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उन्हें टीबी वार्ड में भर्ती कराया गया और फिर छुट्टी दे दी गई।

उसकी सास सुनीता ने कहा कि परमलाल की हालत बिगड़ती गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परमलाल की प}ी राखी शारीरिक रूप से विकलांग हैं। इस बीच राखी बीमार पड़ गई और उसकी मां उसकी देखभाल के लिए वहीं रुक गई। कुछ दिनों के अंतराल के बाद जब वह अस्पताल गई तो परमलाल गायब मिला। सास ने दामाद की तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सचिन माथुर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। घटना पर अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।

Exit mobile version