गाजियाबाद: गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अतुल गर्ग ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों ने अरविंद केजरीवाल की मक्कारी और झूठ के खिलाफ वोट दिया।
भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने कहा, ‘खुशी का माहौल है, इसलिए बहुत अच्छा लग रहा है। उन लोगों के मन में बहुत कटुता थी। झूठ बोलना, मक्कारी और चालाकी करना आम आदमी को नहीं समझना उनको भारी पड़ा। आम आदमी पार्टी के लोगों ने पानी में जहर घोलने का झूठा आरोप लगाया। वो कभी 15-15 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाते हैं, उनसे पूछा गया कि किन नंबरों से रुपये देने की बात कही गई है, उस पर उन्हें शिकायत करनी चाहिए, तो वो नहीं बता पाए। उन्होंने भाजपा पर खुद को परेशान करने का झूठा आरोप लगाया।‘
उन्होंने आगे कहा कि ‘यह खुशी की बात है कि एक नासमझ और महत्वाकांक्षी इंसान ने, जिसने दिल्ली को लगातार प्रदूषित किया, उससे अब छुटकारा मिल रहा है। कहीं भी जाकर पूछने पर पता चलेगा कि दिल्ली में खुशी का माहौल है। दिल्ली चुनाव में इस बार लोगों ने अरविंद केजरीवाल की झूठ और मक्कारी के खिलाफ वोट दिया, जिसका पहले से अंदेशा था।‘
यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, ‘रिजल्ट आपके सामने है, हम वहां से भी जीते हैं। जब हम पहले एमपी का चुनाव लड़ रहे थे तो वो उस समय पर वो लोग नारे लगाते थे कि ना मथुरा ना काशी, अबकी बार चलेगा पासी। लेकिन अब वो लोग रो रहे हैं।‘
चुनाव आयोग मर चुका है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान पर अतुल गर्ग ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी की आकांक्षा एवं महत्वाकांक्षा मर रही है, इसलिए वह दूसरों को मरा हुआ देख रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को जब 36 सीट मलिी थी, तो चुनाव आयोग जिंदा था, उस समय उन्होंने चुनाव आयोग के मरने की बात क्यों नहीं कही। लेकिन जब वो चुनाव हारते हैं, तो चुनाव आयोग पर दोष मढ़ते हैं। मैं अभी तक इंतजार कर रहा हूं कि वो ईवीएम की बात क्यों नहीं कर रहे हैं?‘