Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ram Mandir Pran Pratishtha : 500 वर्ष का इंतजार हुआ खत्म, प्रभु श्रीराम गर्भगृह में हुए विराजमान

अयोध्या : राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के लिए आज अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहुप्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। इस समारोह के अगले ही दिन यह मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक पूरा होने की संभावना है। शुभ मुहर्त 12.29 से 12.30 बजे तक है।

समारोह के बाद, प्रधान मंत्री कार्यक्रम स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों सहित 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, रविवार को राम लला की मूर्ति को विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए ‘औषधीय’ और पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया।

बता दें, अभिजीत मुहुर्त मात्र 84 सेकेंड का है जिसकी शुरुआत शुभ मुहर्त 12.29 से 12.30 बजे तक है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच सूर्यवंशी श्रीराम के स्वागत के लिए आज सूर्यदेव भी बादलों के बीच से झांकने लगे है।

प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा अनुष्ठान की शुरुआत 16 जनवरी को सरयू तट से हुई थी। समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे। वाराणसी के गणोशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे तथा काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे। श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोम राजा समेत विभिन्न वर्गों से 15 यजमान सपत्नीक शामिल हाेंगे। अनुष्ठान में आज के पूजन की शुरुआत श्री गणपति वंदना से होगी जिसके बाद कलश पूजन, सप्त घृत मात्रिका पूजन, 64 योगिनी पूजन,भूमि पूजन,नवग्रह पूजन,क्षेत्रपाल पूजन,ब्रहृमा विष्णु महेश, चारो द्वार पूजन के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रतिमा के आंखो से पीली पट्टिका हटा कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराएंगे।

इस शुभ अवसर का साक्षी बनने के लिए साधु संत, धर्माचार्य, बुद्धिजीवी, उद्योग, खेल और फिल्म जगत की तमाम प्रतिष्ठित हस्तियां कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आमंत्रित मेहमानों को प्रवेश क्यूआर कोड स्कैन कर दिया जा रहा है। समूची अयोध्या में पुराणों में वर्णित त्रेता युग सी अनुभूति हो रही है। विभिन्न वाद्य यंत्रो से नवनिर्मित मंदिर परिसर में मंगल ध्वनि ने वातावरण को भक्ति रस का प्रवाह होने लगी है।

Live :

रामलला प्राण प्रतिष्ठा में लगा सितारों का जमघट

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा की कई सितारे अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बड़ी फिल्मी हस्तियां भी हिस्सा लेने के लिए आयोध्या पहुंचीं।

राम मंदिर के सामने की एक तस्वीर आई है, इसमें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन बैठे दिख रहे हैं, उनके साथ अनिल अंबानी भी बैठे हुए हैं। एक अन्य तस्वीर में बॉलीवुड के कई स्टार्स एक साथ नजर आ रहे हैं, इसमें विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिखाई दे रहे हैं।

रजनीकांत,माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर,रोहित शेट्टी, चिरंजीवी,रामचरण, मधुर भंडारकर ,कंगना रनौत, अरूण गोविल, धनुष ,विवेक ओबेरॉय, जैकी श्रफ,अनु मलिक, सोनु निगम,अनुराधा पोडवाल,शंकर महादेवन समेत कई सितारे रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए हैं।
प्रेम

पीएम मोदी के कार्यक्रम का ये है शेड्यूल

सुबह 10.25 – पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
सुबह 10:45 -अयोध्या हैलीपेड पर होगा आगमन।
सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तकः पीएम मोदी मंदिर प्रांगण के विभिन्न अनुष्ठान में शामिल होंगे।
दोपहर 12:05 से दोपहर 12:55 तक – प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान होगा।
दोपहर 01:00 बजे – समारोह स्थल पर पीएम मोदी पहुंचेंगे।

Exit mobile version