Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा योजना 5 जनवरी से होगी लागू

अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा योजना 5 जनवरी से लागू होगी। अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मंदिर की सुरक्षा योजना को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपकरण स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से राम जन्मभूमि पर पहुंचने वाले भक्तों को गुजरना होगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा), आईजी पुलिस (अयोध्या रेंज), आईबी अधिकारी, अयोध्या मंडलायुक्त और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने इस संबंध में एक बैठक की। अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने मीडियाकर्मयिों को बताया, ‘सुरक्षा योजना के पहले चरण के लिए, राज्य सरकार ने 40 करोड़ रुपये जारी किए हैं।‘

दयाल ने कहा, ‘राम मंदिर की समग्र सुरक्षा योजना मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास है।‘ राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा, ’5 जनवरी तक संपूर्ण सुरक्षा योजना लागू कर दी जाएगी। 5 जनवरी से राम जन्मभूमि पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वहां लगे सुरक्षा उपकरणों से गुजरना होगा। इससे 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए सुरक्षा तंत्र का परीक्षण करने में मदद मिलेगी।’ पुलिस महानिरीक्षक (अयोध्या रेंज) प्रवीण कुमार ने कहा कि राम जन्मभूमि की चार स्तरीय सुरक्षा योजना होगी। उन्होंने कहा, ’राम जन्मभूमि की सुरक्षा में कई एजेंसियां शामिल होंगी। इनमें सीआरपीएफ, पीएसी और विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) शामिल हैं।’

उन्होंने कहा, ’मंदिर की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल किया जाएगा।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। ट्रस्ट ने 2,500 मेहमानों की एक लिस्ट भी तैयार की है, जिन्हें राम मंदिर के विशाल उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा समारोह में 4,000 संतों को भी आमंत्रित किया गया है। मंदिर 23 जनवरी से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।

Exit mobile version