Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिल्म के बाद सीमा-सचिन को मिला Job का ऑफर, Gujarat से आया खास लेटर

ग्रेटर नोएडाः पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा की बदहाली की खबर वायरल होने के बाद उन्हें कई ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं। पिछले दिनों एक प्रोडय़ूसर ने दोनों को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। दूसरी तरफ गुजरात से सीमा-सचिन के घर एक ऑफर लेटर आया है। जिसके मुताबिक दोनों को 6-6 लाख के सालाना पैकेज पर रखने की पेशकश गुजरात के एक व्यापारी ने की है। लेटर में लिखा है कि दोनों कभी भी आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रबूपुरा पोस्ट ऑफिस से सीमा-सचिन के घर पर सोमवार को बंद लिफाफा पहुंचा। जिस पर गुजरात का एड्रेस लिखा हुआ था। पुलिस की निगरानी में डाक विभाग के व्यक्ति से लिफाफा लिया गया। लेकिन, उसे खोला नहीं गया। मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लिफाफा खोला गया। उसमें ऑफर लेटर था।

जिसके मुताबिक गुजरात के एक व्यापारी ने सीमा और सचिन को 50-50 हजार महीने की सैलरी देने की पेशकश की है और काम करने का ऑफर दिया है। ऑफर लेटर में यह भी लिखा था कि वह जब भी चाहे आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। फिलहाल, यह लेटर गुजरात के किस बिजनेसमैन ने भेजा है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

सीमा और सचिन दोनों पुलिस की निगरानी में मौजूद हैं। इसीलिए सचिन नौकरी करने भी नहीं जा पा रहा। दोनों की बदहाली और तंगहाली के किस्से वायरल हो रहे हैं। सीमा का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपने खचरें को लेकर परेशान है और अपने कमाई की चिंता जता रही है।

Exit mobile version