Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिजनौर में मृत मिली सात वर्षीय नाबालिग, हत्या की आशंका

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कथित तौर पर लापता हुई एक सात वर्षीय लड़की का शव एक नाले में मिला है। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना नहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला छापेग्रान की है। पुलिस के मुताबिक लड़की सोमवार शाम घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। अंतत: उसका शव मंगलवार शाम को एक नाले से बरामद किया गया। बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सात वर्षीय लड़की अलशिफा के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि लड़की अपने घर से करीब 500 मीटर दूर सुनसान जगह पर कैसे पहुंची।‘ उन्होंने बताया कि आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। धिकारी ने कहा बताया कि मामले को सुलझाने के लिए चार टीमों को लगाया गया है।

Exit mobile version