Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शाहजहांपुर : फास्ट ट्रैक कोर्ट के सिविल जज दिनेश कुमार दिवकार को दी गई सुरक्षा

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तैनात सिविल जज को भी शाहजहांपुर प्रशासन ने सुरक्षा उपलब्ध कराई है सिविल जज के बड़े भाई रवि कुमार दिवाकर ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई की थी। यह जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि शाहजहांपुर में तैनात सिविल जज सीनियर डिवीजन (त्वरित न्यायालय) दिनेश कुमार दिवाकर ने जिला प्रशासन को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि लखनऊ में उनके आवास के पीछे विगत दिनों एक (पीएफआई) एजेंट को पकड़ा गया था।

उनके वड़े भाई रवि कुमार दिवाकर वाराणसी में सिविल जज थे। उन्होंने श्रीमती राखी सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई की थीऔर ज्ञानवापी के सर्वे सहित कई महत्वपूर्ण फैसले दिए है।उच्च न्यायालय ने जज रवि कुमार दिवाकर और उनके परिवार को सुरक्षा देने का आदेश दिया है।

श्री मीणा ने बताया की सिविल जज दिनेश कुमार दिवाकर के आवास पर सुरक्षा कर्मी शनिवार तैनात कर दिए गए हैं एवं जज की सुरक्षा के लिए भी एक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। शाहजहांपुर त्वरित न्यायालय के सिविल जज दिवाकर के भाई रवि कुमार ने वाराणसी में रहते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के दौरान वजुखाने को सील किए जाने का तथा सर्वे के आदेश दिए थे ।इसके बाद शिवलिंग भी बरामद हुआ था इसीलिए उनकी तथा उनके परिवार की सुरक्षा हेतु उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किए थे।

Exit mobile version