विज्ञापन

शर्मनाक हरकतः बेटी से छेड़खानी करने का आरोपी पिता गिरफ्तार

बलियाः बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में अपनी 14 वर्षीय बेटी से छेड़खानी करने के आरोप में उसके पिता को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की की शिकायत पर.

बलियाः बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में अपनी 14 वर्षीय बेटी से छेड़खानी करने के आरोप में उसके पिता को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की की शिकायत पर उसके पिता पुरुषोत्तम गोंड के विरुद्ध बुधवार रात मामला दर्ज किया गया।

आरोपी को आज गिरफ्तार भी कर लिया गया। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गोंड ने पिछली 24 अक्टूबर को शराब पीकर घर में अपनी पुत्री से छेड़खानी की थी और विरोध करने पर उससे मारपीट की थी। कुरैशी ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि गोंड आए दिन ऐसी ही हरकतें करता था। मामले की जांच की जा रही है।

Latest News