SHO साहब पर रील बनाने का चढ़ा ऐसा फितूर कि, अब मामला…

नोएडाः रील बनाने वाले युवाओं को पकड़ते-पकड़ते नोएडा पुलिस के एक एसएचओ पर ही रील बनाने का फितूर चढ़ गया। उन्होंने न सिर्फ रील, बल्कि पूरा गाना ही शूट करा लिया। एक जाति विशेष के लिए गाए गए गाने में एसएचओ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। एसएचओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.

नोएडाः रील बनाने वाले युवाओं को पकड़ते-पकड़ते नोएडा पुलिस के एक एसएचओ पर ही रील बनाने का फितूर चढ़ गया। उन्होंने न सिर्फ रील, बल्कि पूरा गाना ही शूट करा लिया। एक जाति विशेष के लिए गाए गए गाने में एसएचओ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। एसएचओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्र बताते है कि बिना अनुमति इस गाने की शूटिंग एसएचओ ने अपने थाना क्षेत्र में कराई है। नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली के एसएचओ अजय चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अजय चाहर बतौर पुलिस निरीक्षक एक्टिंग कर रहे हैं। वीडियो को सेक्टर-126 क्षेत्र में बने फार्म हाउस में शूट किया गया है।

इस वीडियो में जाति आधारित एक गाने के लिए शूटिंग की गई है। गाना रिलीज होने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो की जानकारी मिली है। बताया गया है कि वीडियो में सेक्टर-126 एसएचओ अजय चाहर रील बना रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो के संबंध में अवगत करा दिया गया है।

We are now on WhatsApp. Click to Join

- विज्ञापन -

Latest News