Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जौनपुर में पुलिस परीक्षा पास कराने का झांसा देने वाले छह गिरफ्तार

जौनपुर। जौनपुर जिले की पुलिस टीम द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से छह से आठ लाख रुपये लेनदेन करना तय किया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से अभ्यर्थियों के चार प्रवेश पत्र, छह मोबाइल फोन, दो चेकबुक व एक क्रास चेक व एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने बताया कि नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिये जिले के सर्विलांस, एसओजी,साइबर सेल, अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि बनाये रखी जा रही थी कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ लोग सक्रिय है जो परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा है तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version