मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित रूप से पैसे के विवाद में अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि फुगाना थाना क्षेत्र के करौंदा महान गांव में सोमवार देर रात पैसे के विवाद को लेकर शिवराज (52) की उसके बेटे सूरज ने घर में गोली मारकर हत्या कर दी।
कुमार ने बताया कि पुलिस ने सूरज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनके मुताबिक आरोपी सूरज फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई मनोज कुमार ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें आरोप लगाया है कि पैसे के विवाद के बाद उसके भाई शिवराज की उसके बेटे सूरज ने गोली मारकर हत्या कर दी। तहरीर में यह भी आरोप है कि सूरज ने अपनी बहन को घटना के समय एक कमरे में बंद कर दिया था।