Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

छठ पूजा के लिए दिल्ली और गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर : रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 21 एवं 24 नवम्बर को गोरखपुर से तथा 22 एवं 25 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनस से दो फेरों के लिये किये जाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गाडी संख्या 05073 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 एवं 24 नवम्बर को गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, तथा गाजियाबाद से छूटकर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 12.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05074 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर छठ पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 25 नवम्बर को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर 07.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो तथा एस.एल.आर.डी. के दो कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा गाडी संख्या 05041/05042 छपरा कचहरी-अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 21 एवं 25 नवम्बर को छपरा कचहरी से तथा 22 एवं 26 नवम्बर को अमृतसर से दो फेरों के लिये किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 05041 छपरा कचहरी-अमृतसर छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 एवं 25 नवम्बर को छपरा कचहरी से 09.30 बजे प्रस्थान कर मसरख, दिघवा दुबौली, थावे,पडरौना,कप्तानगंज,, गोरखपुर, खलीलालाबाद, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर से 05.10 बजे छूटकर दूसरे दिन अमृतसर 14.00 बजे पहुंचेगी।

05042 अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 26 नवम्बर को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन छपरा कचहरी 22.00 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Exit mobile version