विज्ञापन

एसटीएफ की टीम ने अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी, चार को किया गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को अलीगढ़ में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 13 तमंचे एवं उपकरण बरामद किये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में पुलिस ने जरतौली जाने वाले मार्ग पर.

- विज्ञापन -

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को अलीगढ़ में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 13 तमंचे एवं उपकरण बरामद किये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में पुलिस ने जरतौली जाने वाले मार्ग पर खाली प्लाटों के पास बने मकान में अवैध रुप से संचालित हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और 315 बोर के 13 तमंचे एवं तमंचे बनाने में प्रयोग किये जाने वाले औजार बरामद किये।

इस मामले में अजीत सिंह,जसवंत सिंह,राजकुमार और रिछपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे चारों मिलकर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। फैक्ट्री में अवैध तमंचे 315 बोर के बनाकर दिल्ली और एनसीआर में अच्छे दामों पर सप्लाई करते हैं।

Latest News