Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बरेली में दो समुदाय में पथराव, 15 हिरासत में

बरेलीः बरेली जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर आंवला थाना क्षेत्र के गांव महमूदापुर में शुक्रवार को मामूली बात पर दो समुदाय के बीच झड़प के दौरान पथराव और मारपीट हुई। पुलिस में 15 लोगों को हिरासत में लिया है। नायब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) ने बताया कि मस्जिद के पास एक दुकान में पकौड़ी मिठाई बन रही थी, भट्टी में बच्चों ने ईंट लगाने के लिए मस्जिद के पास से एक ईंट उठाकर लगा दी थी। इसी को लेकर विवाद हो गया। घटना उपरांत गांव में तनाव हो गया। आरोप है कि एक समुदाय ने दूसरे के घरों में घुसकर मारपीट कर पथराव भी किया। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों से 15 लोग हिरासत में लिए गए है। घटना संबंधी वायरल हुई वीडियो से पुलिस शरारती तत्वों की पहचान करने में जुटी है। क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।

Exit mobile version