फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले मे प्रयागराज कुंभ से स्नान कर रविवार को लौट रहे श्रद्वालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गयी जिससे उसमें सवार दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन को कानपुर इलाज के लिए भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मैनपुरी जनपद के आवास विकास कालोनी के रहने वाले अमन गुप्ता, राहुल यादव, अनमोल, कब्य और चिराग सभी एक थार गाड़ी से प्रयागराज कुंभ स्नान करने गये थे जहां से स्नान के बाद वापस घर लौट रहे थे । रास्ते में फतेहपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के नौआबाग के पास उनकी कार खडे ट्रक से टकरा गयी।