Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवती ने अपने प्रेमी के साथ एक होटल में फांसी लगाकर दी जान

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने होटल से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। मामला मऊरानीपुर नगर के टीकमगढ बाईपास का है। जानकारी अनुसार, ग्राम स्यावरी की रहने बाली मनीषा अहिरवार का मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले राहुल अहिरवार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन इसके लिए उनके घरवाले राजी नहीं थे। परिवार वालों के मना करने के बावजूद राहुल और मनीषा चोरी-छिपे मिलते थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने कल मऊरानीपुर स्थित बने एक होटल में कमरा बुक किया था। रूम में मनीषा और राहुल काफी देर तक रूके। बहुत देर होने के कारण कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तब होटल कर्मचारियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर लगे पंखे से युवक और युवती फांसी लगाकर लटके हुए थे। इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मऊरानीपुर में बने कामता गेस्ट हाउस में उसके रूम नंबर 206 में लड़का और लड़की एक पंखें से लटके हुए हैं। इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद युवक और युवती के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया।

 

 

Exit mobile version