Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘जन औषधि’ पहल ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत’ के संकल्प को और मजबूत कर रही है : Yogi adityanath

CM Yogi Adityanath

Yogi adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जन औषधि’ पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत’ के संकल्प को और सशक्त बना रही है।

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जन औषधि’ पहल की सराहना की

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सात मार्च को मनाए जा रहे ‘आमजन को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ दवाएं उपलब्ध कराने की युगांतरकारी पहल ‘जनऔषधि दिवस’ की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्व में ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के अंतर्गत ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों’ की स्थापना ‘स्वस्थ्य भारत-समर्थ भारत’ के संकल्प को और सशक्त बना रही है। इन केंद्रों पर जीवनरक्षक दवाओं के साथ अन्य दवाएं बाजार मूल्य से सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त बना रही है।

Exit mobile version