गायब हुआ बेटा 22 साल बाद बाबा बनकर लौटा, देखकर घर वाले हुए हैरान

2002 में गायब होने के पहले कंचा-गोली खेलने की जिद पर रतिपाल ने उसको मारा-पीटा और डांटा था. जिससे वह घर छोड़कर गायब हो गया.

यह पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के खरौली गांव का है. जहां रहने वाले रतिपाल सिंह अपनी पहली पत्नी और लड़के पिंकू सिंह के साथ दिल्ली में रहते थे. इस बीच उनकी पहली की पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने भानुमति से दूसरी शादी कर ली. काफी समय तक रतिपाल अपनी पहली पत्नी के लड़के पिंकू सिंह, भानुमति और उसकी बेटी के साथ रहे।

2002 में गायब होने के पहले कंचा-गोली खेलने की जिद पर रतिपाल ने उसको मारा-पीटा और डांटा था. जिससे वह घर छोड़कर गायब हो गया. सौतेली मां ने भी जमकर फटकार लगाई थी. जिससे परेशान होकर पिंकू ने घर छोड़ दिया. तब उसकी उम्र 11 साल थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला।

इस घटना के करीब 22 साल बाद रतिपाल का गायब हुआ लड़का पिंकू अपने घर पहुंचा तो परिजन हैरान रह गए. क्योंकि वह जोगी के रूप में था. पहले उसने पूरे गांव की परिक्रमा की फिर अपने घर पहुंचा. जिसके बाद परिजनों (बुआ आदि) के द्वारा दिल्ली में रह रहे पिता और सौतेली मां को सूचना दी गई तो वो लोग भी घर आ गए।

उन्होंने पिंकू के शरीर में लगी चोट से उसको पहचान लिया. बेटे को जोगी के भेष में और सही सलामत देख सभी की आंखो में आंसू आ गए. परिजन रोने लगे. उन्होंने पिंकू से घर पर ही रुकने के लिए निवेदन किया लेकिन वो नहीं माना. पिंकू भिक्षा लेकर वहां से चला गया।

- विज्ञापन -

Latest News