Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूपी में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हत्या करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

मेरठ: मेरठ पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की हत्या के आरोप में तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश ठाकुर ने पुष्टि की कि गणोशानंद के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने काला जादू करने का दावा करके लोगों को धोखा दिया।एसपी ने कहा कि हेड कांस्टेबल गोपीचंद 26 मार्च को लापता हो गया था। उसकी प}ी ने 27 मार्च को सरधना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने 12 अप्रैल को हस्तिनापुर क्षेत्र के सुरजेपुर गांव के पास गंगा से सिपाही की मोटरसाइकिल बरामद की।ठाकुर ने कहा कि गोपीचंद एक साल से अधिक समय से गणोशानंद के संपर्क में थे। एसपी ठाकुर ने कहा, गोपीचंद चाहता था कि गणोशानंद काले जादू का इस्तेमाल कर उसकी पत्नी को खत्म कर दे। उसने अपनी पत्नी के नाम पर एक बड़ा कर्ज भी लिया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं।गोपीचंद 26 मार्च को दिल्ली से अपने पैतृक गांव के लिए निकले थे और 8 अप्रैल तक छुट्टी पर थे।

पुलिस को कॉन्स्टेबल के गायब होने में गणोशानंद की कॉल डिटेल से शक हुआ और चित्रकूट से उसके लौटने का इंतजार किया। हत्या के दिन उसने गोपीचंद से पैसे भी लिए थे।पुलिस ने कहा कि 26 मार्च को गणोशानंद ने गोपीचंद को अपने आश्रम बुलाया, ताकि वह उसकी पत्नी रेखा की हत्या कर सके। पुलिस ने कहा कि गणोशानंद, गोपीचंद को गंगा के पास सिरजेपुर गांव ले गया और एक अनुष्ठान किया। अनुष्ठान के दौरान, गणोशानंद ने गोपीचंद पर धारदार हथियार से हमला किया और उनके शरीर, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को नदी में फेंक दिय गोपीचंद के शव की तलाश अब भी जारी है।

Exit mobile version