Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मैनपुरी में रॉ अधिकारी बता कर ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस ने देश की खुफिया एजेंसी रॉ का अधिकारी बता कर युवती को झांसा देने और पांच लाख की ठगी करने के एक शातिर को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी चंदन शाह ने बताया कि वह आईटीबीपी में कार्यरत था। वहां से निष्कासित किए जाने के पास उसके पास कोई काम नहीं था। इसके बाद उसने वैवाहिक वेबसाइट पर फर्जी रॉ अधिकारी राजवीर सिंह के नाम से प्रोफाइल बनाई और युवतियों से संपर्क कर ठगी करना शुरु कर दिया।

उन्होने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत उत्तरी छपट्टी निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वैवाहिक वेबसाइट के जरिए एक युवक ने उनसे संपर्क किया और खुद को खुफिया एजेंसी रॉ का अधिकारी बताते हुए शादी का झांसा देकर करीब पांच लाख रुपये की ठगी की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई थी। पुलिस ने आज उसे सिंहपुर नहर पुल के पास एक युवक को कार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस को उसने अपना नाम चंदन शाह सेक्टर नंबर पांच वसुंधरा थाना इंद्रापुरम गाजियाबाद मूल पता गांव मोती छपरा थाना बनियापुर छपरा बिहार बताया।

तलाशी के दौरान उसके पास खुफिया एजेंसी रॉ का एक फर्जी आईडी कार्ड मिला। कब्जे से करीब 1.60 लाख रुपये, सोने की चेन, फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद हुए। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अलग अलग स्थानों पर चार अन्य युवतियों को भी शादी का झांसा देकर अपना शिकार बना चुका है। वह अपना स्टेटस बनाए रखने के लिए मंहगी गाड़ी, फोन, घड़ी आदि रखता था। ठगी करने के बाद वह युवती से संपर्क खत्म कर देता था। इसके बाद अगले शिकार की तलाश करता था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

 

Exit mobile version