Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हर घर जल योजना का काम तय समय सीमा में हो पूरा: Brajesh Pathak

बांदा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि हर घर जल योजना का कार्य हर हालत में तय समय सीमा में पूरा किया जाए और घर-घर पेयजल उपलब्ध कराया जाए। बांदा में विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुये पाठक ने मंगलवार को संबंधित विभागों को मैन पावर बढ़ाकर पेयजल परियोजनाओं का काम युद्धस्तर में कराए जाने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर डिप्टी सीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पेयजल परियोजनाओं का कार्य देख रही संस्थाओं का भुगतान रोकने व पैनाल्टी भरने चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि खोदी गई सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराएं। इसके लिए जिलाधिकारी को एक कमेटी बनाकर सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने आगामी मई माह तक परियोजना का कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता को भी समय-समय पर चेक कराएं।

उपमुख्यमंत्री ने बैठक में सभी विभागों की प्रगति समीक्षा कर जनहित में सभी कार्य समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लिया और उनसे कमजोर व्यक्तियों की मदद करने की अपील की। उन्होंने अधिवक्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि अधिवक्ता गण सदैव समाज की चिंता में रहकर बेहतर कार्य कर रहे हैं और प्रदेश में कानून का राज स्थापित होने में अधिवक्ताओं का सहयोग रहता है।

 

Exit mobile version