बलिया (उप्र): बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक किशोरी से सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी एक फरवरी की रात अपनी बहनों के साथ घर में सो रही थी, तभी गांव के ही रहने वाले पांच लोग तड़के उसका मुंह बंद कर उसे जबरन खेत में ले गए और उनमें से दो लोगों ने उससे कथित रूप से बलात्कार किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को घटना के बारे में जानकारी दी तो वे उसके पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
रसड़ा कोतवाली के प्रभारी रितेश सिंह ने बताया कि इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत अपहरण तथा बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया और शुक्रवार को तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में से तीन नाबालिग हैं। दो अन्य आरोपी 22 से 25 वर्ष के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।