मथुराः मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरे एक वाहन के रास्ते में खड़े ट्रक से जा टकराने से उस पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई तथा इतने ही अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बुधवार को बताया कि हरियाणा के पलवल स्थित औरंगाबाद दिघोट गांव से मथुरा के छाता क्षेत्र स्थित उमराया गांव में मंगलवार रात बारात आई थी।
बारात में आए करीब 15 लोग रात लगभग 11 बजे एक टैम्पो ट्रैवलर गाड़ी में सवार होकर कोसीकलां के निकट से दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लौट रहे थे। इसी बीच उनका वाहन रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा टकराया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने अकबरपुर स्थित केडी मेडिकल कॉलेज एवं अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ घायलों को उनके परिजन अपने साथ पलवल ले गए।
बिसेन ने बताया कि घायलों में से ध्रुव (25), चुन्नी लाल (57), शय़ाम (40) तथा दलवीर सिंह (35) की उपचार के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रोहताश तथा उसके बेटे मोहित एवं रोहन तथा नवीन नामक एक अन्य युवक का उपचार किया जा रहा है।