Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पिकअप वाहन पलटने से बाइक सवार दो युवकों की दबने से मौत

बुलंदशहर ः प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अमरूदों से लदे एक पिकअप वाहन के मोटरसाइकिल के ऊपर पलट जाने से उस पर सवार दो युवकों की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात अमरूद ले जा रहे एक पिकअप वाहन का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर पलट गया।

पुलिस के अनुसार, जहांगीराबाद के एक मोहल्ले के रहने वाले कपिल (23) और अजय (22) शुक्रवार देर रात एक ढाबे से खाना खाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अनूपशहर की तरफ से आ रहा अमरूदों से भरा पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय और कपिल को बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है, जो दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया।

Exit mobile version