Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू

अयोध्या:अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। इस बैठक के दौरान राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के पदाधिकारी और लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियर मूल गर्भगृह में रामलला की मूíत स्थापित करने की तिथि तय करने के लिए मंथन सत्र में भाग ले रहे हैं। बैठक में इसके अलावा भगवान राम की नयी मूíत की नक्काशी पर भी चर्चा होगी ।

सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट की प्राथमिकता राम मंदिर के मूल गर्भगृह में भगवान राम की मूíत स्थापित करने की तारीख तय करना है। काशी के ऋषियों ने मूíत स्थापना के लिए कुछ तिथियों का सुझाव दिया है। राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि अभी तारीख तय नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मदिन के अवसर पर वास्तविक तिथि की घोषणा की जा सकती है। इस मौके पर अयोध्या में देश के वरिष्ठ साधु-संत और कई नेता मौजूद रहेंगे। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि वह समय हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा और माना जा रहा है कि इस मौके पर आपसी राय के बाद ट्रस्ट रामलला की मूíत स्थापना की तारीख की घोषणा कर सकता है ।

Exit mobile version