Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अयोध्या के पुजारी की हत्या के आरोप में दो नाबालिग शिष्य हिरासत में

अयोध्याः राम जन्मभूमि परिसर के उच्च सुरक्षा क्षेत्र में स्थित अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में एक पुजारी की हत्या के मामले में 15 से 18 साल की उम्र के दो नाबालिग शिष्यों को हिरासत में लिया गया है। 44 वर्षीय पुजारी राम सहारे दास का शव गुरुवार तड़के राम जन्मभूमि परिसर में हनुमान गढ़ी मंदिर के बगल के एक कमरे में पाया गया। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पुजारी की हत्या आरोपियों के साथ टकराव के बाद की गई थी, लेकिन अपराध के सटीक मकसद का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नैय्यर के मुताबिक, ’पुलिस को गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिली। पुजारी का शव दूसरे पुजारी को तब मिला, जब पुजारी सुबह की प्रार्थना के लिए नहीं आया। दास छह महीने से हनुमान गढ़ी मंदिर के चार सहायक पुजारियों में से एक थे। ‘‘परिसर के अन्य पुजारियों के अनुसार, दास का बुधवार की रात दो शिष्यों के साथ कुछ टकराव हुआ था। दोनों शिष्य मृतक पुजारी के साथ उसके कमरे में रहते थे।

टकराव के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।’’ महानिरीक्षक (अयोध्या रेंज) प्रवीण कुमार ने कहा कि पुजारी राम करण दास की शिकायत के आधार पर दोनों शिष्यों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘दोनों शिष्यों ने पुजारी की हत्या कर दी, लेकिन हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।‘

Exit mobile version