नोएडा में मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार

नोएडाः जिले की थाना बिसरख पुलिस ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने की चार चेन, हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि आज सुबह थाना बिसरख पुलिस चैकिंग कर रही थी, तभी डी मार्ट के पास बाइक.

नोएडाः जिले की थाना बिसरख पुलिस ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने की चार चेन, हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि आज सुबह थाना बिसरख पुलिस चैकिंग कर रही थी, तभी डी मार्ट के पास बाइक से दो बदमाश आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वे भागने लगे। सुनीति ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोका जिसके बाद बदमाशों ने गोलीबाारी शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैरों पर गोली लगी। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान राहुल उर्फ बंटी तथा शहबाज उर्फ पोली के तौर पर हुई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि दोनों पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूटपाट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। राहुल उर्फ बंटी पर 72 मुकदमे और शहबाज पर करीब 27 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News