Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP सरकार इस साल वार्षिक वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाएगी 35 करोड़ पौधे

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार अपने वार्षिक वृक्षारोपण अभियान के तहत इस साल मानसून के मौसम में 35 करोड़ पौधे लगाएगी। लक्ष्य हासिल करने के लिए राज्य का वन विभाग नर्सरी में 48 करोड़ पौधे लगाएगा। 40 करोड़ से अधिक पौधे पहले ही उगाए जा चुके हैं और बाकी जून से पहले तैयार हो जाएंगे। इस वर्ष के वृक्षारोपण अभियान के मिशन निदेशक अंजनी आचार्य ने कहा कि वन विभाग वर्तमान में वृक्षारोपण अभियान की अंतिम योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, कि यह जिलेवार वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित करने और राज्य सरकार द्वारा इसे मंजूरी देने के बाद लागू होगा।

अब तक, 1,800 से अधिक नर्सरी का प्रबंधन और निगरानी विभाग की प्राथमिकता है। अधिकारी ने कहा कि नर्सरी के प्रबंधन और निगरानी के लिए 18 मंडलों में से प्रत्येक के लिए समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। हर मंडल में मिस्ट चैंबर, शेड हाउस, स्प्रिंकलर, वर्मीकम्पोस्ट और जीवामृत वाली हाई-टेक नर्सरी स्थापित की जा रही हैं। नर्सरी विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित हैं और इसमें कुछ निजी भी शामिल हैं। यदि किसी ऐसी प्रजाति की मांग आती है, जो राज्य की नर्सरियों में उपलब्ध नहीं है तो उसे अन्य राज्यों से मंगवाया जाएगा। वर्तमान में वन विभाग मिट्टी का काम करवा रहा है जिसमें पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदकर मिट्टी को उपजाऊ बनाना है।

Exit mobile version