Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP के वकील ने अतीक अहमद के सहयोगी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक स्थानीय वकील वकार अहमद ने इरशाद अली उर्फ फुल्लू, अशद अहमद और चार अन्य के खिलाफ करेली पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एसीपी (करेली) स्वेताभ पांडे ने कहा, कि अशद अहमद जेल में बंद राजनेता अतीक अहमद का करीबी सहयोगी है और उसके सिर पर 25,000 रुपये का नकद इनाम है। एफआईआर की धारा 323 और 387 के तहत दर्ज की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिम्मतगंज निवासी वकार ने एफआईआर दर्ज कराई है कि वह करेली में अपने साले के प्लॉट पर घूमने गया था। दामूपुर का इरशाद अली, चार अन्य लोगों के साथ पहुंचा और दावा किया कि सारी जमीन उसकी और अशद की है। उसने अशद को 10 लाख रुपये देने की मांग की, अगर वकार जमीन पर कुछ निर्माण करना चाहता है। जब वकार ने विरोध किया, तो इरशाद अली ने कथित तौर पर वकार के माथे पर पिस्तौल तान दी और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

Exit mobile version