Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP : ‘वीआर कैमरा’ पहनकर लोग कुंभ मेले का कर सकेंगे आभासी भ्रमण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) आगामी महाकुंभ मेले के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिसमें से एक परियोजना लोगों को मेले का आभासी भ्रमण करने की है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावने ने यहां संस्थान के 19वें दीक्षांत समारोह को लेकर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुंभ मेले लिए संस्थान ‘ऑगमेंटेड रीयल्टी सॉफ्टवेयर’ तैयार कर रहा है।

उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के बनने के बाद उपयोगकर्ता माइक्रोसॉफ्ट का ‘होलोलेंस’ (वचरुअल रीयल्टी कैमरा) पहनकर मेले में जाए बगैर पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सकता है और सभी चीजें देख सकता है जैसे टेंट कहां लगे हैं, स्नान की व्यवस्था कहां है, रास्ते कहां से हैं आदि। सुतावने ने बताया कि कुंभ मेले के लिए लगाए जा रहे एआई कैमरों और अन्य आईटी उपकरणों के साथ ही यात्रियों के लिए बन रहे ऐप की जांच और सत्यापन की जिम्मेदारी आईआईआईटी इलाहाबाद को मिली है।

उन्होंने पांच अक्टूबर को होने जा रहे 19वें दीक्षांत समारोह के बारे में बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आईटी कंपनी टेक महिन्द्रा के पूर्व सीईओ किरण देशपांडे होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि एनईटीएफ, एनबीए के अध्यक्ष और एनएसी के निदेशक प्रोफेसर अनिल सहस्त्र बुद्धे होंगे।
सुतावने ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 673 छात्र छात्रओं को विभिन्न उपाधियां प्रदान की जाएंगी और संस्थान द्वारा 22 मेधावी छात्र छात्रओं को मेडल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में 432 स्नातक और 195 स्नातकोत्तर विद्याíथयों को उपाधियां दी जाएंगी और 30 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। संस्थान के छात्र इंदर सोनू को चेयरमैन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version