अमेठीः अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में शनिवार को नीलगाय से टकराने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शीलू (30) और शब्बीर अहमद (34) पूर्वाह्न् करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से गौरीगंज जा रहे थे, तभी रास्ते में काजीपट्टी के पास उनका वाहन एक नीलगाय से टकरा गया। घटना में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।