Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूपी की महिला से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर की 18 हजार रुपये की ठगी

लखनऊ: एक अज्ञात बदमाश ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर एक महिला से 18,000 रुपये से अधिक की ठगी की और उसके नाम से बुक किए गए पार्सल पर उसका पता लिखवाने के लिए छह रुपये मांगे।नाका हिंडोला पुलिस ने कहा कि गणेशगंज के खुर्शेदबाग गेट की महिला अदिति पटेल को जालसाज का फोन आया, जिसने खुद को कूरियर सेवा देने वाली कंपनी के कर्मचारी के रूप में पेश किया और उसे छह रुपये देने के लिए कहा।
उसने उसे बताया कि पार्सल पर लिखा उसका पता गलत था और उसने उसे भुगतान करने के लिए एक लिंक भेजा।उसने कहा, ‘‘जब मैंने भुगतान किया, तो मेरे बैंक खाते से 18,001 रुपये और 800 रुपये डेबिट किए गए।’’नाका के एसएचओ बृजेश द्विवेदी ने कहा कि धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कार्यप्रणाली से ऐसा प्रतीत होता है कि यह मामला एक नाइजीरियाई गिरोह की करतूत हो सकता है, जो समान तर्ज पर काम करता है।
Exit mobile version